अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विधानसभा के 25 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

WhatsApp Group Join Now

विधानसभा के 25 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्री के हाथों हुआ शुभारंभ

एचडीएफसी बैंक द्वारा परिवर्तन अभियान के तहत सीएसआर मद से एआरओएच फाउंडेशन की सराहनीय पहल

सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास की मिलेगी सुविधा


एमसीबी/खड़गवां। नवीन एमसीबी जिले में स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर एचडीएफसी बैंक के एआरओएच फाउंडेशन के सौजन्य से जिले में 25 डिजिटल यानि स्मार्ट क्लास की शुरुआत की है है जिसका शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और खड़गवां स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे

विदित हो कि यह स्मार्ट क्लास जिले के अलग अलग 25 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शुरू किया गया है जिसमें प्राथमिक स्कूल रतनपुर, मिडिल स्कूल रतनपुर, सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़, हायर सेकेंड्री स्कूल खड़गवां, प्रायमरी स्कूल उधनापुर, प्रायमरी स्कूल अखराड़ांड, प्रायमरी स्कूल देवाडांड, प्रायमरी स्कूल सलका, सरस्वती शिशु मंदिर झगराखाण्ड, सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा बाजार, प्रायमरी स्कूल धनपुर, प्रायमरी स्कूल पोड़ीडीह, प्रायमरी स्कूल चनवारीडांड, प्रायमरी स्कूल बरदर, प्रायमरी स्कूल दूबछोला, प्रायमरी स्कूल ठगगाव, प्रायमरी स्कूल कोड़ा, प्रायमरी स्कूल मझौली, मिडिल स्कूल खड़गवा, प्रायमरी स्कूल खड़गवां, सरस्वती शिशु मंदिर डोमनहिल, सरस्वती शिशु मंदिर खड़गवां, सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका, गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल मनेंद्रगढ़, गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल गोदरीपारा शामिल है

उल्लेखनीय है की एचडीएफसी बैंक परिवर्तन अभियान के तहत एआरओएच फाउंडेशन द्वारा सीएसआर मद से प्रारंभ कराई गई है। इसका मकसद जिले के स्कूलों को आधुनिक तरीके से शिक्षा प्रदान करने की है। माना जा रहा है कि अब एमसीबी जिले के सरकारी स्कूल स्मार्ट शिक्षा प्रणाली से जुड़ जायेगे और इससे ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूल के बच्चे लाभ उठा सकेंगे। शुभारंभ के बाद स्मार्ट क्लास का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री भी एचडीएफसी बैंक के इस अभियान की सराहना की। श्री जायसवाल ने कहा कि स्मार्ट क्लास की शुरुआत होने से चमत्कारिक परिणाम हमारे शिक्षा में आएगा। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जिले के दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी प्राथमिक, मिडिल और हायर सेकेंड्री स्कूलों में अब स्मार्ट क्लास लगेंगे। हमारे जिले के बच्चे आधुनिक प्रणाली से अब जुड़ जायेगे। श्री जायसवाल ने इस दौरान ऐसे 25 स्कूलों में कई स्कूलों के नाम भी लिए जहां स्मार्ट क्लास की शुरुआत हो रही है। इसके साथ ही साथ 20 नग़ आईसीयू बेड भी एचडीएफसी परिवार की ओर से मुहैया कराया गया है जिसका मंत्री जी ने मंच से आभार व्यक्त किया

श्री जायसवाल ने आगे कहा कि सीएसआर मद जनसमुदाय के कल्याणकारी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है और मैने शिक्षा के क्षेत्र में इस मद का उपयोग लेने में रुचि ली क्योंकि शिक्षा आज हमारी सिर्फ जरूरत ही नहीं है बल्कि समाज और देश के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए देश के नींव कहे जाने वाले बच्चे, जो आगे चलकर देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देंगे इसलिए उनका शिक्षित होना जरूरी है यही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव को भी समझने की जरूरत है ताकि हमारे बच्चे किसी भी स्तर पर पीछे ना रहे। इसी के साथ श्री जायसवाल ने उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास का हिस्सा बनने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में एचडीएफसी बैंक के द्वारा मोमेंटो देकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में विद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष धनंजय पांडे, जनभागीदारी के पूर्व अध्यक्ष, थाना प्रभारी विजय सिंह, एबीईओ खड़गवां, खड़गवां स्कूल स्टाप सहित काफी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment