अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कपड़े और बर्तन धोने बंगले पर बुलाते है साहब’, चौकीदार और कोटवारों ने तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप

कपड़े और बर्तन धोने बंगले पर बुलाते है साहब’, चौकीदार और कोटवारों ने तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप

 

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक प्रभारी तहसीलदार के उपर चौकीदारों और कोटवारों ने गंभीर आरोप लगाए है। मामला मौ. तहसील कार्यालय का है। जहां पर उदय सिंह जाटव प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ होकर चौकीदारों के साथ नियमों का हवाला देकर बड़ा खेल खेल रहे हैं ।

यह हम नहीं कह रहे हैं यह खुद चौकीदार कह रहे हैं। तहसीलदार साहब ने एक ऐसा ही कारनामा चौकीदार और कोटवारों के साथ कर डाला। लेटर में कलेक्टर का और मध्य प्रदेश शासन के नियमों, जो सन 2019 में बने थे उसका हवाला देकर वेतन रोकने के लिए भिंड कलेक्टर को पत्र लिखा जाता है।

कपड़े धोने और अंडरगारमेंट-बनियान धोने बुलाते है बंगला

कोटवारों ने बताया कि हमारी ड्यूटी शासन की तरफ से गांव नगर और शहर की सुरक्षा करने के लिए दी गई है।उन्होंने कहा कि तहसीलदार साहब कपड़े धोने और अंडरगारमेंट- बनियान धोने हमे बंगले पर बुलाते हैं। यही नहीं घर का अन्य काम भी करवाते हैं। जैसे बर्तन धोना, झाड़ू लगाना, पोछा लगाना इत्यादि।

एक कर्मचारी ने बताया कि एक दिन साहब ने कहा कि बर्तन धोकर पोंछा लगा दो, तो हमने ऐसा करने से माना कर दिया। फिर क्या था, साहब ने नौकरी से निकालने के लिए 2019 के नियम का हवाला देकर लेटरनिकाला और हमारी वेतन रोक दी।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV