ब्रेकिंग न्यूज सीधी से
अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल
सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल
सीधी एसपी बुधवार को उन लोगों के चेहरों पर अचानक मुस्कान बिखेर दी, जो होली के त्योहार पर गुमशुदा हुए अपने फोन से हताश थे. एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कुल 173 लोगों को उनके गुम हुए फोन वापस दिए, जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए बताई
सीधी एसपी ने लौटाई 173 चेहरों की रौनक,1 साल बाद असली मालिकों तक पहुंचा गुमशदा मोबाइल
सीधी जिले के उन लोगों के लिए बुधवार का दिन बड़ा खुशगवार रहा, जिन्होंने एक वर्ष पहले अपने मोबाइल गंवा दिए थे. सीधी पुलिस ने बुधवार को 173 लोगों को उनके गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल फोन लौटाकर जिले के प्रत्येक हिस्सों से आए सैंकड़ों मायूस चेहरों पर एकाएक मुस्कान बिखेर दी,
सीधी एसपी बुधवार को उन लोगों के चेहरों पर अचानक मुस्कान बिखेर दी, जो चोरी और गुमशुदा हुए अपने फोन से निराश और हताश थे. एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने कुल 173 लोगों को उनके गुम हुए फोन वापस लौटाए, जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है.
जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों को सौंप गए मोबाइल फोन
रिपोर्ट के मुताबिक सीधी साइबर टीम ने पिछले 1 वर्ष से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत के आधार पर कुल 173 मोबाइल फोन जब्त करने में सफलता पाई थी, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 25 लाख आंकी गई है. जब्त मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंप गए.
पी़ड़ित बोले, एक वर्ष बाद खोया मोबाइल पाकर बेहद खुश हैं
गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिलने से आह्लादित ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व उनका महंगा मोबाइल गुम हुए था, जिसकी शिकायत साइबर शाखा में दर्ज करवाई थी. मंगलवार को जब सूचना मिली कि गुमशुदा मोबाइल मिल गया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.. पी़ड़ित ने कहा कि एक वर्ष बाद खोया मोबाइल मिलने से बेहद खुश हैं.