अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अदाणी कोल ब्लॉक लामाटोला परियोजना मे प्रोजेक्ट साइड हेड बने श्यामजी चतुर्वेदी बधाईयो का लगा तांता

WhatsApp Group Join Now

अदाणी कोल ब्लॉक लामाटोला परियोजना मे प्रोजेक्ट साइड हेड बने श्यामजी चतुर्वेदी बधाईयो का लगा तांता

अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा अंतर्गत अदाणी कोल ब्लॉक लामाटोला परियोजना मे प्रोजेक्ट साइड हेड के रूप में श्यामजी चतुर्वेदी की नियुक्ति अदाणी कंपनी के द्वारा किया गया है। बता दे की श्यामजी चतुर्वेदी इससे पहले अनूपपुर जिले के दो अन्य कोल ब्लॉक परियोजना को चालू करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है

श्यामजी ना सिर्फ अडानी कोल् ब्लॉक के परियोजना प्रमुख हैं बल्कि कानून विदा के साथ अधिवक्ता का अनुभव रखते हैँ एवं न्याय और क़ानूनी गतिविधियों मे अच्छी पकड़ रखते हैं। श्यामजी शहडोल संभाग के शहडोल जिले के रहने वाले है। तथा क्षेत्र के विकास और क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सके इसके लिए सतत प्रयास करते रहते हैं

गौरतलाब है कि श्यामजी चतुर्वेदी के अडानी कोल ब्लॉक लामाटोला परियोजना मे प्रोजेक्ट साइड हेड बनने के बाद संभाग सहित जिले के लोगों के द्वारा गुलदस्ता देकर बधाई देने के साथ उनके उज्जवल भविष्य कामना के साथ क्षेत्र में विकास करने के लिए अग्रिम बधाई दिया जा रहा है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment