श्री मती कोदी बाई जनरल मजदूर की ड्यूटी के दौरान संदेहात्मक परिस्थित में हुई मौत
जमुना कोतमा 22 मार्च 25 को भीआईपी गेस्ट हाउस में कार्यरत महिला कर्मचारी श्री मती कोदी बाई जनरल मजदूर को ड्यूटी के दौरान लगभग 12 बजे दिन में चक्कर सा महसूस हुआ उसे वहां के प्रबंधन तंत्र से जुड़े लोगों द्वारा एक कमरे में लेटा दिया गया और बेलपत्र वगैरा खिला दिया गया कि वह ठीक हो जाएगी
चुकी कल 23 मार्च.25 को ज को क्षेत्र में कोल इंडिया के चेयर मैंन का आगमन हो रहा है इस कारण पूरा प्रबंधन व्यस्था में लगा रहा ओर कोदी बाई को कोई ध्यान नहीं दिया गया लगभग 2.30 से 3बजे के बीच वहा के लोग कमरे में गए तबतक कोदी बाई की शायद मृत्यु हो चुकी थी इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया
सवाल ये है कि ड्यूटी के दौरान हुई मृत्यु की जांच क्या प्रबंधन द्वारा कराकर दोषी को सजा दिलाने कार्य करेगी साथ ही ड्यूटी के दौरान हुई मृत्यु के उपरांत मिलने वाला पैसा तथा कोदी बाई के आश्रित को रोजगार कितना जल्दी दे पाती यह देखने वाली बात होगी मुख्य बात है कि कोदी बाई की पी एम ई समय पर कराई गई थी या नहीं साथ ही बीटीसी कब हुआ था ये सब जांच का विषय है