श्रमजीवी पत्रकार परिषद ने की पत्रकार पुष्पेन्द्र त्रिपाठी के स्वास्थ लाभ की कामना
स्कूटी की टक्कर से हुए दुर्घटनाग्रस्त,पैर में आई गंभीर चोट
अनूपपुर अनूपपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत साप्ताहिक अनूपपुर समाचार पत्र के संपादक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी (दादू) कल रात दुर्घटनाग्रस्त हो गये।अज्ञात स्कूटी वाहन ने उन्हे ठोकर मार दी और वो गिर पड़े।जिसके बाद उन्हें अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया।पैर में कम्पाऊण्ड फ्रैक्चर होने के कारण रक्तस्राव बन्द ना होने और जिला चिकित्सालय में रात के समय एक्स-रे की सुविधा ना होने के कारण उन्हे मेडिकल कालेज शहडोल रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
श्रमजीवी पत्रकार परिषद इकाई अनूपपुर के द्वारा जिले के समाचार पत्र के संपादक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के जल्द ही स्वस्थ्य होने के साथ ही स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैरात्रिकालीन एक्स-रे न होना शासन प्रशासन एवं सभी जिम्मेदारो के लिए प्रश्न चिन्ह
श्रमजीवी पत्रकार परिषद इकाई अनूपपुर के द्वारा सम्पादक पुष्पेंद्र त्रिपाठी के दुर्घटनाग्रस्त होने से पैर में कंपाउंड फ्रैक्चर के बावजूद जिला चिकित्सालय में रात के समय एक्स-रे की सुविधा नहीं होने पर उन्हें तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर करने के मामले में जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर से जिला चिकित्सालय में रात्रि के समय भी एक्स-रे तथा अन्य जरूरी सुविधाओं को चालू रखने तथा दुर्घटना में आहत मरीजों की स्थिति को देखते हुए एक्स-रे मशीन ऑपरेटर को जिला मुख्यालय मे ही निवास करने हेतु आदेश जारी किए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी राजेश शुक्ला एवं संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा , जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला जिला महामंत्री श्रवण कुमार उपाध्याय और अनूपपुर जिले क राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के अनूपपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर पाण्डेय,रमाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी, दुर्गा शुक्ला और शैलेंद्र द्विवेदी, विनोद विन्धेश्वरी पाण्डेय, संतोष झा, प्रदीप कुमार मिश्रा, धर्मेन्द्र कान्त तिवारी, शिवम साहू, लक्ष्मी नारायण शुक्ला,आशीष द्विवेदी, बद्रीनाथ तिवारी,अजीत तिवारी, गौरव दहिया, आशुतोष सिंह ,बृजेश जयसवाल,रमेश जयसवाल, अभिषेक द्विवेदी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश सिंह,राजकुमार शुक्ला,नीरज द्विवेदी,अमित तिवारी,दिगंबर शर्मा,सीताराम पटेल, डी.एस.राव ,मदनमोहन मिश्रा,सुनील मिश्रा,प्रमोद तिवारी,चंदन केवट,पुनीत सेन, निजामुद्दीन,धनंजय तिवारी,कमलेश मिश्रा,श्रीराम केवट,रामचरण मिश्रा,अमीन वारसी, अरविंद मिश्रा, संस्कार गौतम, साबिर अली,अनिल कुमार सोनी,प्रीतम तिवारी,राजकुमार यादव,दिनेश केवट, प्रकाश तिवारी(मोन्टी),अरुण त्रिपाठी,बबलू मिश्रा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी ,इंद्रपाल यादव,अमित कुमार बैंस,श्याम तिवारी,दीपेश जैन,प्रहलाद गुप्ता , गिरीश राठौर,पवन गौतम, ,मनोज जैन,बृजेश द्विवेदी,अनिल राठौर,भगवान दास मिश्रा,विजय राठौर,सूरज राठौर ,होलकर मान्डवी ने परमपिता ईश्वर से प्रार्थना की है कि पत्रकार साथी पुष्पेंद्र त्रिपाठी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने कार्य क्षेत्र में लौटे, और जिला कलेक्टर जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन से मांग किए हैं जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्था को व्यवस्थित कराने की कष्ट करें