सहकारी समितियों में खाद की कमी का फायदा उठा रहे दुकानदार, कीटनाशक लेने पर ही किसानों को दे रहे खाद
तखतपुर. क्षेत्र के किसानों को खाद के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सहकारी समितियों में खाद की किल्लत है तो दूसरी ओर खाद-बीज की दुकानों में किसानों को खाद देने के बदले में कीटनाशक और अन्य अनावश्यक उत्पाद भी दबाव पूर्वक बेचे जा रहे हैं। यदि किसान इन्हें लेने से मना कर देते हैं तो उन्हें खाद नहीं दिया जाता है। इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारी ने नियमों का हवाला देकर इसे गलत बताया मगर जब कार्रवाई के विषय में पूछा गया तो वे बगलें झांकने लगे।
तखतपुर क्षेत्र के किसानों को खाद की दुकानों में खाद के साथ अन्य उत्पाद लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
खाद की किल्लत के बीच किसान जब निजी कृषि केंद्रों में खाद के लिए जाते हैं तो उन्हें फटेरा झाइम, जिंक और एंजाइम जैसे अनावश्यक उत्पाद जबरदस्ती लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है। किसान जब इन उत्पादों को आवश्यकता नहीं है कहकर लेने से मना करते हैं तो दुकानदार उन्हें खाद देने से मना कर दे रहे हैं। मजबूरी में किसानों को लगभग हजार रुपए के कीटनाशक और अन्य उत्पाद खरीदने पड़ रहे हैं। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।