महाशिवरात्रि के अवसर पर कोतमा में निकलेगी शोभा यात्रा,
गांधी चौक में होगा तांडव नृत्य, और बस स्टैंड में संध्या जागरण का आयोजन
प्रहलाद गुप्ता कोतमा-। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को कोतमा बस स्टैंड स्थित विद्युत मंडल के तत्वाधान में 41 वां महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाना है। महाशिवरात्रि के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर समिति एमपीईबी कोतमा के निर्देशन में अखंड मानस और शिवाजी के बारात के साथ शाम को बस स्टैंड में जागरण संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत के अलग-अलग प्रदेशों से कलाकारों द्वारा प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी। गौरतलब है कि लगातार 41 वर्षों से गौरीशंकर मंदिर समिति एमपीईबी द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर यह कार्यक्रम किया जाता है। वहीं उक्त कार्यक्रम में कोतमा नगर के व्यापारी बंधु और आम जनमानस की सहभागिता सदैव रहती है। बारात के बाद देर रात जागरण का आयोजन किया जाता है जिसमें संगीत की मधुर धुन में कोतमा नगर वासी थिरकते नजर आते हैं। जागरण में धार्मिक संगीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाती है, वही निकलने वाले बारात में कलाकारों द्वारा भगवान शिव की रूपरेखा रख तांडव नृत्य और अन्य कलाकारों द्वारा सहभागिता की भूमिका निभाई जाती है। बारात बस स्टैंड से निकलकर जखीरा चौक होते हुए पुराने स्टेट बैंक चौक से गांधी चौक तक जाती है जिसके बाद पूरे नगर में भ्रमण करते हुए दोबारा बस स्टैंड में उक्त बारात का समापन होता है, कार्यक्रम के बाद 27 फरवरी को भंडारे का भी आयोजन किया गया है जिस पर सभी सनातनियों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए समिति ने आग्रह किया है।
भव्य शोभा यात्रा में आप सभी का स्वागत है: मोहिनी वर्मा
कोतमा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मोहनी धर्मेंद्र वर्मा ने सभी सनातनियों से अपील की है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कोतमा बस स्टैंड से निकलने वाली बारात और रात को होने वाले जागरण में शामिल होकर भक्तगढ़ भजन और संगीत का लाभ ले। वही 41 वर्षों से चली आ रही कोतमा की परंपरा को भव्यता देने के लिए कोतमा के समस्त जन अपनी उपस्थिति और सहभागिता गौरी शंकर मंदिर प्रांगण को दे। वहीं पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि महाशिवरात्रि का अवसर सभी महाकाल भक्तों के लिए भक्ति में झूमने का अवसर मिला है। जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।