गहनौआ से लौआ तक निकली रामनवमी पर शोभा यात्रा
कुबरी के पास गहनौआ धाम बेलहा से रनी कुमारी धाम मायापुर तक रामनवमी के उपलक्ष्य में गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकली जिसमें पारंपरिक जौ उत्सव और काली नृत्य ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
बहरी पुलिस पूरी शोभा यात्रा में साथ रही, सभी श्रद्धालुओं ने हर्ष उल्लास के साथ रामनवमी मनाई आयोजन समिति ने पुलिस विभाग के साथ साथ शोभा यात्रा में शामिल सभी धर्म प्रेमी जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया कि ऐसे ही हर कार्यक्रम अनवरत जारी रहे, शोभा यात्रा में कुबरी जनपद सदस्य यज्ञराज साहू, पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक शुक्ला, कुशियारी सरपंच गंगा प्रसाद साहू, रोहित डीजे संतोष साहू, जीवेंद्र शुक्ला,पुष्पेंद्र शुक्ला, कृष्ण कुमार साहू खोचीपुर, प्रीति फिल्म्स दीनदयाल साहू,सुदीप द्विवेदी करौंदी शुभम शुक्ला राजेश साहू बेलहा,मृत्युंजय प्रसाद गौतम सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे