अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

हाट बज़ार खुलने से रोजगार के बढ़ते है अवसर : शिवनारायण सिंह

हाट बज़ार खुलने से रोजगार के बढ़ते है अवसर : शिवनारायण सिंह

रिपोर्टर हुकुम सिंह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम बंधवाटोला के कल्दा तिराहे मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के द्वारा फीता काटकर हाट बज़ार का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शिवनारायण सिंह का स्वागत ग्राम पंचायत बंधवाटोला की प्रथम नागरिक माया सिंह नेतृत्व मे समस्त ग्रामीणों के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की हाट बज़ार खुलने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ते है जिस कारण लोग आर्थिक रूप से मजबूत होते हैं आज बड़े ही हर्ष का दिन है की यहाँ पर हाट बज़ार का शुभारंभ हो रहा है हाट बाजार शुभारंभ होने के कारण अब लोगो को बज़ार करने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा,ग्राम बंधवाटोला के कल्दा तिराहे मे हाट बज़ार खुलने के कारण आसपास आस पास लगभग 15 गाँवो के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, अगर बज़ार मे दूकान लगाने दूकान दार हर जगह की बाजारों में दुकान लगाते हैं तो वे सभी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे,यहाँ के ग्रामीणों का सपना था की यहाँ भी हाट बज़ार लगे, आज जाकर सभी ग्रामीणों का सपना पूरा हुआ, उक्त हाट बज़ार के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, नौरोजाबाद तहसीलदार अभय नंद शर्मा,ग्राम पंचायत बंधवा टोला की सरपंच माया सिंह, जनपद सदस्य लल्ली बाई,ग्राम पंचायत पठारी सरपंच गोविन्द प्रसाद गौतम, करकेली सरपंच भैया बहादुर सिंह, भाजपा नेता राम मिलन यादव, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, महेंद्र सिंह, मनोज सिंह,सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे,

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV