शिवसेना का बड़ा आंदोलन: नगर पालिका, कॉलरी प्रबंधन और वन विभाग के खिलाफ 24 मई को धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट हरी प्रसाद यादव
कोतमा / शिवसेना ने कोतमा नगर पालिका, कॉलरी प्रबंधन और वन विभाग कोतमा अनूपपुर के अधिकारियों के “तानाशाही रवैये तथा लगातार ज्ञापन देने के बावजूद मांगों को नजरअंदाज करने के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसके तहत 24 मई 2025, दिन शनिवार दोपहर 11 बजे भालूमाड़ा मुख्य मार्ग स्थित कदम टोला में बड़े धरना विशाल प्रदर्शन का ऐलान किया गया है।
प्रदर्शन का कारण:
शिवसेना के शहडोल संभागीय अध्यक्ष,पवन पटेल जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा अनूपपुर और नगर अध्यक्ष ने बताया कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की उन्होंने आरोप लगाया कि नगर पालिका जन सुविधाओं में सुधार के बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त है, कॉलरी प्रबंधन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रहा और वन विभाग आदिवासियों व ग्रामीणों के साथ मनमानी कर रहा है।
नेताओं की चेतावनी
शिवसेना नेताओं ने कहा प्रशासन हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। अब हम सड़क पर उतरेंगे। अगर 24 मई तक हमारी बात नहीं सुनी गई, तो आंदोलन और विस्तारित किया जाएगा
मुख्य मांगें:
कोतमा नपा अध्यक्ष, सीएमओ” के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्यों को सह प्रदान करना कॉलरी से महज 3 किलोमीटर की दूरी में स्थित कदम टोला जो कि कई वर्षों से कदम टोला में कॉलरी महाप्रबंधक के द्वारा विकास कार्यों में किसी प्रकार ध्यान ना देना वनविभाग डीएफओ के द्वारा कदम टोला में सड़क पर नाली के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र ना देना
प्रशासन की चुप्पी पर गुस्सा:
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है शिवसेना ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को जिला स्तर से राज्य स्तर तक ले जाया जाएगा