6 सूत्रीय मांग ना पूरा किए जाने पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे कोतमा भालूमाड़ा मुख्य मार्ग पर करेगी प्रदर्शन
रिपोर्ट हरी प्रसाद यादव
शिवसेना की 6 सूत्रीय मांग ना पूरी किए जाने पर शिवसेना के संभाग प्रमुख पवन पटेल के नेतृत्व में सैंकड़ों शिवसेनिकों के द्वारा दिनांक 24/05/25 को दोपहर 11बजे कोतमा भालूमाड़ा मुख्य मार्ग में धरना, विरोध प्रदर्शन किया जाएगा:-
6 सूत्रीय मांग इस प्रकार से है –
1. कोतमा कदम टोला वार्ड क्रमांक 11 में नाली निर्माण, सड़क निर्माण, धार्मिक पंडाल निर्माण के लिए वन विभाग के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जाना।
2. शिवसेना नेता पवन पटेल जी के द्वारा कोतमा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताएं और जनसुविधाओं के खिलाफ आवाज उठाई थी जिस पर यह इसके जवाब में कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ कोतमा सीएमओ प्रदीप झारिया, उपयंत्री ओमवती तिवारी जी के द्वारा प्रतिशोधात्मक कार्यवाही बिना कोई नोटिस जारी करते हुए उनके बड़े भाई नरबद पटेल के घर का नल कनेक्शन काट दिया गया। 3. कॉलरी प्रबंधन के द्वारा रोड और नाली नहीं बनवाए जाना।4. कोतमा कदम टोला में आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक भवन, धार्मिक पंडाल ना होना।
5. कोतमा नपा कर्मचारी राजेश
मिश्रा के द्वारा दो साल पूर्व
कदम टोला निवासी नरबद पटेल
से नल कनेक्शन के लिए 2000
रुपए और कनेक्शन के लिए
सारे दस्तावेज लेने के बाद लिए
गए राशि का दुरुपयोग कर नल
कनेक्शन को रजिस्टर नहीं
करवाया गया साथ नपा
कर्मचारी सुनीता पांडे के द्वारा
कदम टोला निवासी ममता बैगा
से नल कनेक्शन राशि 2000
रुपए लेने के नल कनेक्शन
रजिस्टर ना करते हुए पैसे का
दुरुपयोग कर लिया गया ,नपा
कोतमा में बहुत अवैध नल
कनेक्शन होना और दोषी
कर्मचारियों पर कोतमा
सीएमओ के द्वारा कार्यवाही ना
करना।
6. कोतमा नगर पालिका में व्याप्त अनियमिततायो के साथ कई निर्माण कार्य किया जा रहे हैं जिसमें कोतमा वार्ड क्रमांक 1 में लगभग 4 करोड़ 70 लाख रुपए का इनडोर स्टेडियम निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी ठेकेदार निविदा,वर्क ऑर्डर नियम के विपरीत कार्य,वार्ड क्रमांक 8 में मगरदहा टोला में अरुण चक्रधारी के घर से लालमणि चक्रधारी के घर तक और कोतमा कदम टोला में आर सीसी नाली निर्माण कार्य में एजेंसी ठेकेदार ने बेहद ही घटिया और गुणवत्ताहीन कार्य किया और अब कोतमा कदम टोला वार्ड नंबर 11 में प्यारेलाल कोल के घर के सामने गुणवत्ताहीन पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है। इसके साथ ही वार्ड नं 13 में एफ एस टी पी का निर्माण कराया गया है ज्ञापन सौंप गुणवत्ताहीन कार्यों की जांच किए जाने की मांग करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही ना करना।
इन समस्याओं के समाधान के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के द्वारा कई बार ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अतः शिवसेना अनूपपुर जिला इकाई शांतिपूर्ण तरीके कोतमा भालूमाड़ा मुख्य मार्ग कदम टोला गणेश कोल के घर के पास प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हैं।