अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शिवसेना ने सैकड़ों युवाओं की सदस्यता कर युवा जिला महामंत्री बने सूरज पटेल

WhatsApp Group Join Now

ब्रेकिंग न्यूज सीधी से

अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

शिवसेना ने सैकड़ों युवाओं की सदस्यता कर युवा जिला महामंत्री बने सूरज पटेल

 

शिवसेना युवा इकाई की बैठक शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने वीथिका भवन में लेते हुए सैकड़ो युवाओं की सदस्यता समारोह रखकर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील के नेतृत्व जिला महामंत्री का कार्यभार शिवसेना जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह के हाथों सूरज पटेल को सोपा गया सूरत पटेल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में जन्मे बचपन से सिहावल ब्लॉक में निवासरत है सूरज ने शपथ लेते हुए सच्ची निष्ठा ईमानदारी से संगठन की मजबूती हेतु कार्य करने की बात कही

इस बीच प्रमुख रूप से संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा , संभाग संयोजक संतकुमार केवट, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्नायुवा उपाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा,विवेक सिंह, रोहित सिंह, गौरव परिहार,शिवम केवट अनुराग सिंह अमन जयसवाल, आदर्श सिंह, रवि सिंह राहुल साकेत ,अर्जुन केवट, रोशन यादव, अनुपात विश्वकर्मा ,गंगा केवट ,नीरज साकेत, महेंद्र साकेत, प्रमोद कोरी, रविशंकर यादव ,अमन साकेत ,शिवदास साकेत सहित सैकड़ो युवाओं रहे मौजूद

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment