अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्राम महुरा मे ऐतिहासिक भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा एवं पंचकुण्डीय रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

ग्राम महुरा मे ऐतिहासिक भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा एवं पंचकुण्डीय रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
रिपोर्टर हुकुम सिंह

उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम महुरा ( गोगानगरी ) मे 22 जनवरी से 31 जनवरी तक शिव महापुराण कथा एवं पंचकुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज ऐतिहासिक शोभा कलश यात्रा के साथ हुई, कलश शोभा यात्रा की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे कथा स्थल से हुई, यह यात्रा गाजे बाजे एवं आतिशबाजी के साथ ग्राम महुरा (गोगा नगरी )के विभिन्न मार्गो बस स्टैंड, भर्रा टोला, श्री राम मंदिर चौराहा होते हुए कथा स्थल मे वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ कलश शोभा यात्रा का समापन हुआ, ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा के दौरान जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया, तत्पश्चात कथा के प्रथम दिवस में कथा वाचिका सुश्री जया देवी के द्वारा उपस्थित श्रोताओं को शिव महापुराण ग्रन्थ की महिमा सुनाई गईं,महाराणा प्रताप सेवा समिति महुरा(गोगा नगरी )के प्रमुख अनिल सिंह ने बताया की आज ऐतिहासिक कलश शोभा यात्रा के साथ शिव महापुराण एवं पंच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ शुरुआत हुई,, 23 जनवरी को भक्त चंचुला को शिवलोक प्राप्ति एवं. शिवलिंग एवं महात्म पूजन वेद एवं वेदी पूजन,24 जनवरी को भगवान शिव का अग्नि स्तंभ रूप में प्रकट शिवलिंग स्थापना एवं पूजन विधि अग्नि मंथन एवं हवन प्रारंभ,25 जनवरी को पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन विधि एवं महात्म नारद मोह प्रसंग ,26 जनवरी को महाशिवरात्रि व्रत महात्म रुद्राक्ष धारण विधि एवं महिमा, 27 जनवरी को शिव पार्वती विवाह उत्सव एवं माँ पार्वती को पतिव्रता धर्म की शिक्षा, 28 जनवरी को भगवान कार्तिकेय प्रगट एवं तारकसुर बध की कथा,29जनवरी को भगवान शिव का जालंधर से युद्ध एवं बेलपत्र की महिमा,30जनवरी को द्वादश ज्योतिर्लिंग महात्म वर्णन की कथा सुश्री जया देवी बैतूल (भोपाल ) के द्वारा प्रति दिन दोपहर 2 बजे से प्रभु इच्छा तक कथा सुनाई जाएगी,एवं दिनांक 31 जनवरी को हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा,

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV