अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिना मुरुम, बिना रायल्टी के रेत से हो रहा गुणवत्ता विहीन पीसीसी मार्ग का निर्माण, शाइन बोर्ड भी गायब

WhatsApp Group Join Now

बिना मुरुम, बिना रायल्टी के रेत से हो रहा गुणवत्ता विहीन पीसीसी मार्ग का निर्माण, शाइन बोर्ड भी गायब

अनूपपुर/जैतहरी

जिले के अंतर्गत जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत सोन मौहरी जो की शासकीय निर्माणो में भ्रष्टाचार के लिये हमेशा से सुर्खियों में रहा है, ऐसा ही एक मामला वर्तमान में प्रकाश में आया है, आपको बता दें की ग्राम सोन मौहरी के वार्ड क्रमांक 3 पीसीसी रोड निर्माण कार्य हो रहा है जिस में 1लाख लेवर प्रेमेंट है और स्वीकृति राशि लगभग 5लाख की लागत से टोटल 6 सुकृति हुआ है निर्माणाधीन पीसीसी मार्ग में खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार की होली खेली जा रही है, मौके पर मीडिया कर्मी ने जाँच की तो पता चला की इस निर्माण में शाइन बोर्ड भी नहीं है, रास्ते को बिना समतल किये ही बेस किया जा रहा है, वो भी बिना मुरुम के ईस्तेमाल के निर्माण में इस्तेमाल हो रही रेत का भी कोई गांवो का नदी से चोरी का गिरते है कागजात नहीं पाया गया, निर्माण कार्य में शामिल मजदूरों ने बताया की सात एक के मसाले से बेस करवाई जा रही है, जो की शासकीय नियमो के विपरीत है, जब इस विषय की जानकारी

ग्राम सरपंच बुधन बाई और उपसरपंच नरेंद्र सिंह राठौर से चाही गई तो उन्होंने साफ साफ कह दिया की इस मार्ग मे ही नहीं ग्राम सोन मौहरी मे निर्मित किसी भी मार्ग में कभी भी मुरूम का इस्तेमाल नहीं किया गया, जब की मुरुम की राशि भी निर्माण की स्वीकृति धन राशि में शामिल होती है, जब ग्राम सरपंच को इस बात की जानकारी है तो मुरुम की राशि का आहरण हर निर्मित मार्ग में होता रहा है वो भी मुरुम के इस्तेमाल के बगैर, इस हिसाब से तो लाखों रूपए का सिर्फ मुरुम घोटाला हो चुका है, बाकी रेत सीमेंट गिट्टी का हिसाब अलग से मौके पर नहीं मिली रेत की रॉयल्टी, जब मीडिया कर्मी ने निर्माण स्थल में मौजूद रेत की रॉयल्टी देखनी चाही तो सोन मौहरी नदी से, रेत से भी राजस्व को नुक्सान पहुंचाया जा रहा है, ग्राम सचिव से इस विषय में जानकारी लेने की तो सचिव निर्माण स्थल से गायब हो गए,अब देखना यह है की सम्बन्धित विभाग ऐसे भ्रस्टाचार वा भ्रस्टाचारीयो पर कौन सी कार्यवाही करती है।
इंजीनियर मैडम से कुछ जानकारी लेने के लिए फोन किए तो फोन नहीं उड़ाया वीडियो में दिख रहा

उपसरपंच से बात किए तो उनका कहना है 3 इच बजाड़ी पड़ा है मौके जा कर देखे तो नाम मात्र का गिरा है यहां भी वीडियो में दिख रहा है
और पंचायत का कोई भी कार्य निर्माण किया जाता है तो रेत सोन नदी का चोरों बिना रियल्टी वाला ही गिरवाया जाता है

सचिव महेंद्र त्रिपाठी ग्राम पंचायत सोन मौहरी में जो अस्थाई है कभी कभी आते है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment