अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाराणा प्रताप को याद कर निकाली शौर्य यात्रा

WhatsApp Group Join Now

महाराणा प्रताप को याद कर निकाली शौर्य यात्रा

रिपोटर हुकुम सिंह


नौरोजाबाद उमरिया
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई
उमरिया सहित नौरोजाबाद, पाली व अन्य क्षेत्रों में राजपूत समुदाय के लोगों ने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये शोभायात्रा निकालकर मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। उमरिया में भी दोपहर को उचेहरा से निकाली गई शोभायात्रा पहुंची नगर भ्रमण करते हुए सगरा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस उचेहरा के लिए प्रस्थान की रैली में सैकड़ों की संख्या में वाहन तथा युवक-युवतियां शामिल रहे बताया गया है कि मुख्य कार्यक्रम उमरिया जिले के अंतर्गत ग्राम सेहरा टोला में मां जलाहली धाम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल से हुआ है जन्म दिवस के अवसर पर महाराणा क्षत्रिय महासभा द्वारा शौर्य यात्रा निकाली गई गुरूवार को मां ज्वाला धाम उचेहरा से सुबह 9 बजे पूजा-अर्चना की गई समाज व संगठन के सभी पदाधिकारी वहां एकत्रित हुए वाहन में झांकी के रूप में युवक-युवतियों को महाराणा प्रताप के रूप में सजाया गया था यह रैली पठारी फाटक, करकेली अमहा फाटक, पुलिस लाइन होते हुए उमरिया पहुंची गांधी चौक, जयस्तंभ रानी दुर्गावती चौक, सगरा मंदिर में विराजमान भोलेनाथ शिवशंकर की पूजा-अर्चना हुई वापसी में करकेली होते हुए नौरोजाबाद, महुरा, विंध्या कॉलोनी होते हुए,
घुलघुली, नरवार, सकरवार से सेहरा टोला जलहली धाम मंदिर में शौर्ययात्रा पहुंची दोपहर में मंचीय कार्यक्रम भी हुआ इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी शामिल हुए सभी अतिथियों ने कहा कि क्षत्रियों का इतिहास रहा है देश व समाज की रक्षा करना है यह हमारी गौरवशाली परंपरा आज भी कायम है समाज के सभी लोग एकजुट होकर दबे कुचले लोगों को आगे लाने में मदद करें।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment