अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शौर्य सरार्फ फैंसिग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना, बिहार में जीता सिल्वर मेडल

शौर्य सरार्फ फैंसिग के राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना, बिहार में जीता सिल्वर मेडल

सरगुजा जिला फैंसिग खिलाड़ी शौर्य सरार्फ 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता पटना, बिहार में जिता सिल्वर मेडल

सरगुजा जिला फैंसिग संघ के राष्ट्रीय खिलाड़ी शौर्य सरार्फ ने राष्ट्रीय फैंसिग प्रतियोगिता में जिता सिल्वर मेडल। शौर्य सरार्फ सरगुजा फैंसिग के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं पिता डी के सोनी जी के पुत्र हैं व दशमेश पब्लिक स्कूल अम्बिकापूर के छात्र हैं पुर्व में कई ओपेन फैंसिग राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुके हैं।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि शौर्य सरार्फ विगत तीन वर्षों से फैंसिग का अभ्यास गांधी स्टेडियम, बास्केटबाल ग्राउंड पर करते हैं साथ ही अपने से छोटे बच्चों को भी फैंसिग सिखाया करता है
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह बताना की गांधी स्टेडियम में निशुल्क फेंसिंग का ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाता है।
शौर्य सरार्फ को आज गांधी स्टेडियम के बास्केटबाल ग्राउंड पर शौर्य सरार्फ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरगुजा फैंसिग परिवार के साथ बास्केटबॉल परिवार के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे, सभी ने बधाई दिया

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV