अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सरगुजा से शौर्य सर्राफ का छत्तीसगढ़ फैंसिंग टीम में हुआ चयन 68वीं राष्ट्रीय स्तर फैंसिंग शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता पटना में शामिल होगा शौर्य

 

सरगुजा से शौर्य सर्राफ का छत्तीसगढ़ फैंसिंग टीम में हुआ चयन

68वीं राष्ट्रीय स्तर फैंसिंग शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता पटना में शामिल होगा शौर्य

अंबिकापुर। 68वीं राष्ट्रीय स्तर फैंसिंग शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ फैंसिंग टीम हिस्सा लेंगी। छत्तीसगढ़ टीम में सरगुजा जिले से राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी शौर्य सर्राफ का चयन अंडर-19 में हुआ है

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि शौर्य सर्राफ ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ। शौर्य सराफ फैंसिग खेल का अभ्यास राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह के देख रेख में गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करता है। शौर्य सराफ कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय स्तर के फैंसिंग प्रतियोगिता में खेल चुका है।राष्ट्रीय कोच ने बताया कि गांधी स्टेडियम में फैंसिंग खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही आधुनिक संसाधन के साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सरगुजा जिला में निरंतर फैंसिग खेल मे कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है और आगे भी सरगुजा फैंसिग खेल से नाम रोशन होगा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV