बीसीसीआई अंपायर की परीक्षा में शहडोल के सचिन पाराशर ने हासिल की 16वीं रैंक
शहडोल(अविरल गौतम)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जून 2025 में आयोजित अंपायरिंग परीक्षा का परिणाम 03 जुलाई को घोषित किया है
इस परीक्षा में मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी सचिन पाराशर ने सफलता हासिल की है। इसके पहले सचिन पाराशर एमपीसीए के कोच के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। अब वह बीसीसीआई अंपायर की भूमिका में नजर आएंगे
सचिन पाराशर की इस उपलब्धि पर, इन्होने शहडोल जिले के साथ साथ सम्पूर्ण संभाग एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है
बीसीसीआई एम्पायर परीक्षा उत्तीर्ण होने पर, गुरुजन माता पिता अशोक संतोष संजय गोपाल लकी, शिवम, सत्यम, श्रेयांश, दीपक, यशोवर्धन सहित सभी इष्ट मित्रों ने बधाईया प्रेषित की है