तीसरी रेलवे लाइन समपार निर्माण कार्य हेतु रात में बन्द रहेगा शहडोल- उमरिया- मार्ग
रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया- शहडोल -कटनी रेल खंड में तीसरी रेलवे लाइन के रेलवे फाटक में आवश्यक निर्माण कार्य किये जाने के लिए आगामी रात 10 बजे से 25/2/25 से सुबह 03 बजे 26/02/2025 तक 5 घंटे तक निर्माण कार्य संचालित किया जाना सुनिश्चित हुआ है तीसरी लाइन के निमार्ण हेतु नौरोजाबाद में स्थित समपार क्रमांक बी के 83(पठारी फाटक) कों जिससे पूर्ण रूप से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा इस दौरान ग्राम पठारी रेल्वे पुलिया अंडर पास क्रमांक 165 से आवागमन जारी रहेगा इस आशय का पत्र क्रमांक /नि/शहडोल/BK 83कार्यालय उप मुख्य अभियंता निर्माण द पूर्व मध्य रेलवे शहडोल निर्माण रेलवे स्टेशन के पास स्टेशन के पास शहडोल के व्दारा कलेक्टर उमरिया को पत्र लिखकर सूचित किया है कि 25/2/2025 को रात 10 बजे से 26/2/2025 को सुबह 03 बजे तक समपार फाटक क्र 83 जो कि शहडोल -उमरिया के बीच तीसरी रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना है,जिसके लिए सड़क मार्ग का आवागमन प्रभावित होगा । , इसके लिए समपार फाटक के पास स्थित। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक उमरिया और एसडीएम बांधवगढ़ कोतवाली उमरिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी उमरिया- को भी विधिवत रूप से प्रेषित किया गया है ।
तीसरी रेलवे लाइन समपार निर्माण कार्य हेतु रात में बन्द रहेगा शहडोल- उमरिया- मार्ग
Published on:
