शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह एवं भाजपा नेता दिलीप पांडे ने कोयला मंत्री से की मुलाकात, मालाचुआ परियोजना के शीघ्र आरंभ की मांग
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री दिलीप पांडे ने कोयला मंत्री श्री किशन रेड्डी से हैदराबाद में आत्मीय भेंट कर शहडोल के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा की
इस दौरान सांसद श्रीमती सिंह एवं श्री पांडे ने कोयला मंत्री को मालाचुआ कोल परियोजना को शीघ्र आरंभ किए जाने की मांग की। उन्होंने मंत्री महोदय को बताया कि यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके शुरू होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे
मुलाकात के दौरान सांसद ने शहडोल संसदीय क्षेत्र में कोयला आधारित उद्योगों की संभावनाओं, रोजगार सृजन, एवं बुनियादी ढांचे के विस्तार पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने कोयला मंत्री को शहडोल दौरे के लिए औपचारिक निमंत्रण भी सौंपा
श्री किशन रेड्डी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि मंत्रालय इस दिशा में आवश्यक पहल करेगा एवं शहडोल जैसे पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे
यह मुलाकात क्षेत्र के लोगों के लिए नई उम्मीद लेकर आई है, जिससे शहडोल में विकास की गति को नया आयाम मिलने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं