अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शहडोल कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के ऊपर फिर लगा ब्लड की दलाली का आरोप

WhatsApp Group Join Now

शहडोल कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय के ऊपर फिर लगा ब्लड की दलाली का आरोप

ब्लड देने में देरी करने से हुई राहुल मौर्य की मृत्यु, मृतक के परिवार जनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर और कर्मचारियों ने की मृतक के परिवार जनों के साथ बदतमीजी

मृतक के परिवार जनों ने ब्लड बैंक के कर्मचारियो ,डॉक्टर और स्टाफ के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए सिटी कोतवाली को दिया शिकायत पत्र ।

मृतक राहुल मौर्य निवासी ग्राम पंचायत पाथर , जनपद गोहपारू के परिवार वालों का कहना है कि अगर समय से ब्लड मिल जाता तो हमारे बेटे की जान बच जाती आपको बता दें कि दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को रात 8:00 बजे राहुल मौर्य को जिला चिकित्सालय शहडोल में भर्ती कराया गया था जांच के पश्चात पता चला कि राहुल के शरीर में मात्र 3.7% ब्लड बचा है ,

राहुल मौर्य के घर वालों ने 23 अक्टूबर को सुबह ब्लड बैंक जाकर ब्लड लेने के लिए निवेदन किया और दो दाता साथ में ले गए पर ब्लड बैंक के कर्मचारियों का कहना था कि आधे घंटे रुको तुम्हें ब्लड मिल जाएगा सुबह 10:00 बजे से परिवारजन खड़े रहे पर 1:45 तक ब्लड बैंक में ब्लड होने के बावजूद उन्हें ब्लड नहीं मिला और 2:00 बजे राहुल मौर्य की मृत्यु हो जाती है राहुल मौर्य के पिता का कहना है की जिला अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही से आज मेरे बेटे की जिंदगी चली गई ऐसी लापरवाही को दोबारा ना कर सके और किसी के घर का चिराग न बुझ सके इसलिए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

आपको बता दें कि शहडोल जिले का कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल आए दिन अपनी लापरवाही के कारण आम जनों और मरीजों के विरोध का सामना करता रहता है, और गरीबों की जान के साथ खिलवाड़ करने के आरोप लगते रहते हैं और अधिकारियों के द्वारा दोषी पर कार्यवाही करने के वादे होते रहे हैं पर आज तक कभी भी कोई बड़ा कदम स्टाफ के ऊपर नहीं उठाया गया जिससे कि लापरवाहियों को समझाइश मिल सके और इस तरह की लापरवाही ना हो।

इस केस में भी सिविल सर्जन की समझाइस के बाद एवं दोषियों पर कार्यवाही की बात पर परिवार के लोग शव को लेकर रोती हुई आंखों के सहारे अपने गांव चले गए।

पर सवाल अभी भी वही है क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या नहीं।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment