अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धार शहर में कई रहवासी क्षेत्रों को बनाया जा रहा ट्रेचिंग ग्राउंड बदबू मच्छरों से रहवासी परेशान

WhatsApp Group Join Now

 धार शहर में कई रहवासी क्षेत्रों को बनाया जा रहा ट्रेचिंग ग्राउंड बदबू मच्छरों से रहवासी परेशान

(शैलेंद्र जोशी )

प्रदेश में कोरोना की दस्तक इधर गंदगी से भरा पड़ा शहर महामारी फैलने का बना डर…*
एंकर साफ सफाई के मामले में धार को नम्बर वन बनाने के सपने देख रही धार नगर पालिका की उदासीनता ओर लापरवाही शहर के बाशिंदों को भारी पड़ रही है।
शहर के कई इलाकों को मिनी ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है जिसका आरोप नगर पालिका की कचरा गाड़ी चलाने वाले कर्मचारियों पर लगाया जा रहा है।
रहवासी क्षेत्रों में फैली गंदगी बदबू मच्छर मखियों से लोग परेशान लेकिन नगर पालिका को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

दो स्कूलों रशन दुकान व सोसायटी के पास बना दिया मिनी ट्रेंचिंग ग्राउंड-

शहर के किला मैदान रोड़ के रहवासी क्षेत्र मायापुरी कॉलोनी रोड व मोदी पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले रहवासियों के लिए इलाका नर्क बन गया है।
यह पूरा इलाका किसी ट्रेंचिंग ग्राउंड से कम नजर नहीं आता पूरे इलाके में कचरे की बदबू ओर मच्छर मखियों से रहवासियों परेशान हैं कई लोग ओर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।इस रोड से निकलने वाले आमजन भी बिना नाक बंद किये निकल नही सकते हैं।
दूसरी ओर बारिश आने से इलाके में बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ है।
इस क्षेत्र में दो स्कूल एक रशन दुकान ओर अनाज की सोसायटी है उसके बावजूद भयंकर गंदगी के बीच लोग परेशान हैं।

पार्षद ओर रहवासियों ने की शिकायत नही खुली नगर पालिका की नींद

इलाके को ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने से
लगातार बीमार होते परिजनों और बच्चों की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित रहवासियों ओर क्षेत्र के पार्षद ने नगर पालिका में कई बार शिकायत की लेकिन स्थायी निराकरण नही हुआ है शिकायत पर कचरा तो उठा लिया जाता है लेकिन कुछ घंटो के बाद फिर कचरा डाल दिया जाता है।

क्षेत्रीय पार्षद का आरोप नगर पालिका सफाईकर्मी डालते हैं कचरा

क्षेत्रीय पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर का कहना है कि पूरा इलाका ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है कुछ लोग यहाँ जान बूझ कर कचरा फेंक रहे हैं जबकि यह व्यस्त मार्ग है पास में दो स्कूल और राशन की दुकान सहित सोसायटी है। इसके बावजूद कुछ लोग यहाँ कचरा डाल रहे हैं जिसमे नपा के सफाई कर्मी भी शामिल है जो कचरा गाड़ियों से यहाँ कचरा डाल रहे हैं नपा में कई बार शिकायत की गई है लेकिन यहाँ कचरा डालने पर पूरी तरह रोक नहीं लगाई जा रही है।

नगर पालिका सीएमओ ने माना लगे हैं कचरे के ठेर कम करने का प्रयास करेंगे

पूरे मामले में नगर पालिका सीएमओ विकास डावर से चर्चा की तो उन्होंने माना कि शहर कई स्पॉट पर कचरे के ठेर लगे हैं स्वच्छता सर्वेक्षण में हमने इन्हें कम करने के प्रयास किए हैं

हम परिषद से सहमति ले रहे हैं है ऐसे स्थानो से कचरे को कम करेंगे रहवासियों को कोई परेशानी नही आए और स्वच्छता सर्वेक्षण में धार को ऊँचाई पर ले जाने के लिए ऐसे कचरा पॉइंट को खत्म करने के प्रयास करेंगे।
वही शिकायतों पर कार्य योजना बना कर निराकरण करने की बात भी सीएमओ ने कही है।

बाईट विकास डावर, सीएमओ, नगर पालिका, धार

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment