अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

श्रमजीवी पत्रकार परिषद की प्रथम जिला स्तरीय बैठक, पत्रकार हित में लिए गए कई निर्णय

WhatsApp Group Join Now

श्रमजीवी पत्रकार परिषद की प्रथम जिला स्तरीय बैठक, पत्रकार हित में लिए गए कई निर्णय

अनूपपुर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर की कार्यकारणी घोषित होने के बाद पहली बैठक जिला मुख्यालय स्थित स्थानीय होटल में 14 अप्रैल सोमवार को संपन्नन हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष वा संभागीय प्रभारी राजेश शुक्ला एवं संभागीय अध्यक्ष शहडोल चैतन्य मिश्रा उपस्थित रहे

आयोजन में श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर के जिलाध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि यह जिले के पत्रकारों के लिए एतेहासिक बैठक साबित होगी। जिसमें स्थानीय पत्रकारों के बीच एकजुटता, संगठन की मजबूती और पत्रकार के हितों की रक्षा के लिए है। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार विमर्श किया गया, जिनमें परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येतक 3 या 6माह में सामाजिक सरोकार से जुड़े विभिन्न गतिविधियों वा आयोजनों को करते रहने, सरकार वा आमजनता के बीच एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में निर्भीक, निष्पक्षता वा अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया

पत्रकारों की आवाज को मंच देना परिषद का उद्देश्य

परिषद के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला अपने वक्त‍व्य में कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों की आवाज को एक मंच देना है। उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना और पत्रकारिता को सामजिक सरोकारों से जोड़ते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है। परिषद के जिला एवं ब्लॉक सहित सदस्यों ने सभी पत्रकार हित में सक्रिय और पारदर्शी कार्य करने की प्रतिबद्वता व्यक्त की और भविष्य में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया

बैठक में जिला वरिष्ठ पत्रकार प्रेम अग्रवाल, प्रवक्ता भगवानदास मिश्रा, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जिला उपाध्य्क्ष दुर्गा शुक्ला्, रामाकांत शुक्ला, संदीप द्विवेदी, कोषाध्ययक्ष आशीष द्विवेदी, जिला सचिव चंदन केवट, धर्मेन्द्र्कांत तिवारी, कार्यालय मंत्री ब्रजेश राठौर, ब्लॉक जैतहरी अध्यक्ष बद्रीनाथ तिवारी, कोतमा अध्य‍क्ष अभिषेक द्विवेदी, अनूपपुर दिगम्बर शर्मा, अरूण ओटवानी, मदन मोहन मिश्रा, प्रकाश तिवारी, राजेश चौधरी, अनिल राठौर, विजय राठौर सहित संभाग से संभागीय उपाध्यक्ष दिवाकर विश्वाकर्मा, संभागीय कोषाध्यक्ष पुनीत सेन, संभागीय सचिव श्याम तिवारी सहित अन्य् पदाधिकारी एवं सदस्य, उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment