अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बिस्टान रोड पर नाले के समीप युवक का शव नजर आने सनसनी फैली 

WhatsApp Group Join Now

बिस्टान रोड पर नाले के समीप युवक का शव नजर आने सनसनी फैली 

खरगोन। मुख्यालय से करीब 4 किमी दूर खण्डवा- चित्तौड़गढ़ हाइवे किनारे भोंगा नाला के समीप सुबह एक युवक का शव नजर आने से सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे झाड़ियों में था, ओर शव के करीब ही एक बाइक भी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद पीएम के लिये शव अस्पताल भेजा। मृतक के शरीर पर चोंट के निशान होने से फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक की शिनाख्त मयूर खोड़े निवासी सीता विहार कालोनी के रूप में हुई है। कोतवाली पहुंचे परिजनों के अनुसार मयूर रांत 9 बजे घर से निकला था। रातभर घर नही लौटने पर सुबह तलाश भी की। इस दौरान अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे। परिजनों ने बताया मयूर मार्केटिंग का काम करता था,वह जामली रोड पर कैसे पहुंचा वह नही जानते। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment