अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्रामीण अंचलों के वरिष्ठ नागरिकों को मिला वय वंदन आयुष्मान कार्ड का लाभ

WhatsApp Group Join Now

ग्रामीण अंचलों के वरिष्ठ नागरिकों को मिला वय वंदन आयुष्मान कार्ड का लाभ

 

एमसीबी। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस सिंह के निर्देशानुसार तथा जिला परियोजना समन्वयक

दीपक चौधरी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत चनवारीडांड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र चनवारीडांड अंतर्गत विशेष पहल के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

ग्राम के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक लाल बहादुर यादव ने नेटवर्क विहीन क्षेत्रों चनवारीडाँड़, बौरीडाँड़, मिलनपथरा में रहने वाले हितग्राहियों को स्वयं के वाहन की सहायता से सिविल अस्पताल मनेंद्रगढ़ पहुँचाया।जहाँ सभी पात्र नागरिकों के आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाए गए। इस दौरान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मिलने वाले चिकित्सा लाभों जैसे निशुल्क इलाज, सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती की सुविधा, दवा एवं जांच की निशुल्क व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही वय वंदन योजना का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सुलभ एवं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।

हमारे जिले में यह अभियान पूरी तत्परता से चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित ना रहे। डॉ. खरे ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर ब्लॉक और ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि जिले के सभी 5 वर्ष से अधिक एवं70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को शीघ्र ही वय वंदन आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।साथ ही जन समुदाय से स्वयं आगे आकर योजना का लाभ उठाने और आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी उपस्थित रहकर कार्ड वितरण प्रक्रिया में सहयोग किया तथा हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment