खुशियों की दास्ताँ
स्व सहायता समूह से सरस्वती बाई के जीवन में आई खुशियों की बहार
अनूपपुर 21 मार्च 2025/ अनूपपुर जिले में स्व-सहायता समूह जिले में महिलाओं के जीवन में स्वावलंबन का आधार बनकर उभरी है। यह महिलाओं का सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के बदलाव का प्रतीक बन गया है। जो महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इससे जुड़कर अनूपपुर जिले की हजारों महिलाओं ने उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया है। इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के ग्राम बघर्रा की श्रीमती सरस्वती बाई ने स्व सहायता समूह से जुड़कर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर स्वयं व अपने परिवार को भी आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ एवं सशक्त किया है।
श्रीमती सरस्वती बाई ने कुछ साल पहले तक गरीबी को काफी करीब से देखा और महसूस किया है। उन्होंने वर्ष 2014 में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनूपपुर अंतर्गत शांति स्व सहायता समूह से जुड़कर इन्हें एक राह दिखाई पड़ी और सरस्वती पूरी लगन से समूह के सभी नियमों का पालन करने लगी तथा समूह में बुककीपर का कार्य करने लगी। समूह से जुड़कर उन्होंने कृषि, होटल व्यवसाय व किराना दुकान हेतु आवश्यकता अनुसार अलग-अलग समय में 2.88 लाख रुपये का ऋण लिया व ऋण अदायगी कर आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत 5.99 लाख का ऋण लेकर पिकअप खरीदा तथा इसका भी ऋण अदायगी कर पुनः 3.50 लाख का ऋण लेकर एवं स्वयं की राशि मिलाकर कृषि हेतु ट्रैक्टर का क्रय किया, जिससे वह अपने कृषि कार्य के साथ अन्य किसानों के खेत में जुताई व अन्य कृषि कार्य करने लगी। इस प्रकार सरस्वती दीदी ने आजीविका स्व सहायता समूह के माध्यम से 12.37 लाख रुपए ऋण ले चुकी हैं तथा समय में ऋण चुका भी चुकी है। विभिन्न गतिविधियों से सरस्वती बाई के आय में उत्तरोत्तर वृद्धि होने लगी। वर्तमान में सरस्वती दीदी किराना दुकान, सब्जी व्यवसाय, होटल व्यवसाय कर रही है व पिकअप एवं ट्रैक्टर के माध्यम से सम्मानजनक आय अर्जित कर रही हैं।
सरस्वती बाई का कहना है स्व सहायता समूह महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं है। इससे महिला जुड़कर आर्थिक समृद्धि एवं स्वावलंबन की राह में आगे बढ़ सकती हैं।
उनका कहना है कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह से सभी महिलाएं जुड़े एवं अपने सुनहरे भविष्य एवं सुनहरे कल का मार्ग प्रशस्त करें।
इस हेतु सरस्वती बाई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा सभी महिलाओं से स्व सहायता समूह में जुड़ने की अपील भी की है।