अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दर्शनार्थियों का हुआ चयन

WhatsApp Group Join Now

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दर्शनार्थियों का हुआ चयन

रिपोर्टर हुकुम सिंह उमरिया

आज, 21 मार्च 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 200 तीर्थ यात्रियों का चयन एक ऐतिहासिक अवसर पर हुआ। इस चयन में मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विभिन्न प्रमुख स्थानों से श्रद्धालुओं को शामिल किया गया, जिनमें जनपद पंचायत मानपुर, जनपद पंचायत पाली, जनपद पंचायत करकेली, नगर परिषद मानपुर, नगर परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नगर परिषद नौरोजाबाद और नगर परिषद पाली शामिल हैं।यह चयन उमरिया के अपर कलेक्टर द्वारा सावधानीपूर्वक और पारदर्शिता के साथ किया गया। अब उमरिया जिले के सभी चयनित तीर्थ यात्री 26 मार्च 2025 को भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या और विश्व प्रसिद्ध काशी के लिए अपनी आधिकारिक तीर्थ यात्रा की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुभव होगी, बल्कि शासन की ओर से दिए गए इस अवसर के तहत श्रद्धालुओं को एक नयी आध्यात्मिक यात्रा पर ले जाया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यह यात्रा श्रद्धालुओं के जीवन में एक अमूल्य क्षण बनेगी, और यह योजना उनके आस्थाओं और विश्वास को और भी प्रगाढ़ बनाएगी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment