उमरिया जिला क्रिकेट संघ सीनियर टीम का चयन संपन्न
रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया जिला क्रिकेट संघ उमरिया की सीनियर टीम का चयन स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम में खिलाड़ियों के कला कौशल और तकनीक के आधार पर चयन किया गया चयन के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा सचिव नीरज चंदानी सदस्य राकेश राउत ब्रजेश शर्मा चयनकर्ता मानसिंह हिमांशु यादव संदीप सतनामी मौजूद रहे
उमरिया जिला सीनियर टीम का चयन 15 खिलाड़ियों का किया जिसमें आशीष रघुवंशी आशीष रैतवाल मासूम रजा अभय राउत आयुष तिवारी नफीस सिद्दीकी अखिलेश सिंह कौशल सिंह अभिराज दहिया रोशन केवट जिज्ञास मिश्रा मुकेश नागवंशी हिमांशु मिश्रा रामकृष्ण सोनी। टीम कल शहडोल के लिए रवाना होगी जहां वह अपना दो दिवसीय मैच अनूपपुर के खिलाफ खेलेगी टीम के कोच हिमांशु यादव बनाए गए जिला क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारीयों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अच्छे खेल प्रदर्शन की कामना की है
उमरिया जिला क्रिकेट संघ सीनियर टीम का चयन संपन्न
Published on:
