अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

हौसला तो देखिए… सीधी में पिस्टल लेकर बेच रहा था नशीली सिरप, पुलिस को देखते ही छूटा पसीना

WhatsApp Group Join Now

ब्रेकिंग न्यूज सीधी से

अमित पाण्डेय की रिपोर्ट

हौसला तो देखिए… सीधी में पिस्टल लेकर बेच रहा था नशीली सिरप, पुलिस को देखते ही छूटा पसीना

सीधी में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के हौसले भी गजब के हैं. दिनदहाड़ें पिस्तौल रखकर आरोपी नशीली सिरप खपा रहा था. लेकिन जैसे ही पुलिस को देखा तो होश ठिकाने लग गए.

सीधी में नशीली सिरप की बिक्री चल रही है. इस मामले पर शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी पर कार्रवाई की है. जिले के खड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम खैरा पन्ना पुल नहर और पहाड़ी के किनारे अवैध नशीली कफ सिरप कोरेक्स रखकर आरोपी बिक्री करने की कोशिश कर रहा था. कार्टून में कोरेक्स रखने की सूचना पुलिस को हुई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जब दबिश दी, तो आरोपी के कब्जे से कोरेक्स के साथ-साथ एक पिस्टल, 8 नाथ जिंदा कारतूस बरामद हुए..

युवाओं के बीच में एक नेटवर्क तैयार किया

आरोपी के कब्जे से पिस्तौल मिलने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई. नशीली कफ सिरप की खरीदी बिक्री वह पिस्टल के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. बताया गया कि आरोपी रिंकू सिंह गोंड पिता छोटेलाल सिह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम गिजवार थाना मझौली के द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. यह भी बताया गया कि काफी समय से चोरी छुपे तौर पर यह नशीली कफ सिरप की बिक्री करता था. युवाओं के बीच में एक नेटवर्क तैयार कर उन्हें अवैध नशीली कफ सिरप की सप्लाई करता था, जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment