अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय आम हड़ताल के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर वाइज मीटिंग प्रारंभ

WhatsApp Group Join Now

9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय आम हड़ताल के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर वाइज मीटिंग प्रारंभ


आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता यूनियन एटक मध्य प्रदेश की महासचिव कॉमरेड विभा पांडे के नेतृत्व में सिंगरौली जिले के बरगवां देवसर सराई चितरंगी क्षेत्र में लगातार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मीटिंग जारी है और आने वाली 9 जुलाई की हड़ताल मुकम्मल बनाने को लेकर सिंगरौली जिले की शीला सिंह चंदेल शीला मिश्रा संगीता बैस सुषमा सिंह संतोष कुमारी सरोज कुशवाहा बेला सिंह राबिया बानो इत्यादि पदाधिकारी ने लगातार सेक्टर बायज बैठकआयोजित कर रही है
उक्तसय की जानकारी ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के उप महासचिव कामरेड संजय नामदेव एवं सचिव कामरेड विभा पांडेय ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस बार 9 जुलाई की हड़ताल में फैक्ट्री पावर प्लांट्स और खदानों के मजदूरों के साथ-साथ आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मध्यान भोजन कमी पूरी मुस्तादी के साथ हड़ताल में शामिल होंगे और यह हड़ताल मुकम्मल होगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment