भारतीय रेलवे में ट्रेड यूनियन के मान्यता के लिए चल रहा गुप्त मतदान
मतदान प्रातः 08 बजे से संध्या 06 बजे तक होगा
परिणाम 12 दिसंबर 2024
शहडोल(अविरल गौतम)रेलवे स्टेशन और मतदान केंद्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप संभागीय कार्यालय शहडोल के समीप रेल कर्मचारी रेलवे के गुप्त मतदान चुनाव 2024 के लिए हर्षोल्लास और उत्साह के साथ उपस्थित रहे। दिनांक 04, 05 और 06 नवंबर 2024 को मतदान होना है।प्रथम दिन शहडोल में चुनावी माहौल का नजारा ही अलग रहा, बता दे कि वर्तमान सत्ता (मान्यता प्राप्त संस्था) में एकलौती मान्यता प्राप्त मजदूर कांग्रेस है
इस वर्ष पांच संस्थाए (संगठन ) लड़ रहे चुनाव
इस वर्ष 5 रेल कर्मचारी का संगठन चुनाव में भाग लें रहे है जिससे श्रमिक यूनियन, भारतीय मजदूर संघ, अखंड रेल कर्मचारी संघ, रेल मजदूर यूनियन, स्वतंत्र बहुजन रेल कर्मचारी संगठन है। मतदान 04, 05 नवंबर नान रनिंग रेलवे कर्मचारी एवं रनिंग कर्मचारियों के लिए 04, 05 और 06 नवंबर 2024 को मतदान होगा
हर्षोउल्लास के साथ रेलकर्मी कर रहे मतदान
पहले दिन मतदान केंद्र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के उप संभागीय कार्यालय शहडोल में चल रहे मतदान में दो मतदान बूथ बनाये गए। आचार संहिता के मद्देनजर 100 मीटर कि दूरी में सभी संगठनों ने अपने अपने पंडाल लगाए। जिसमे मजदूर कांग्रेस के पंडालों में रेल कर्मचारीयों कि भारी भीड़ दिखाई दीं । प्रत्येक यूनियन के पदाधिकारी ट्रेड यूनियन के चुनाव में मान्यता पाने के लिए जद्दोजहद कर रही है