अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना जैतहरी द्वारा माह में अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध दूसरी रेड कार्यवाही

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now

 

दिनांक 25.09.25 को थाना जैतहरी पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान खोली फाटक रेलवे स्टेशन के किनारे बलबहरा रोड के पास पुलिस को देखकर एक मोटरसाईकल मे सवार दो व्यक्ति जो कि जैतहरी तरफ आ रहे थे पुलिस की गाडी देखकर मोटरसाईकल घुमाकर तेजी से वापस भागने लगे , संदेह होने पर उक्त संदेहीयो को घेरा बंदी कर पकडकर नाम पूंछा गया जो अपना नाम गोविंदनारायण शुक्ला पिता शिव नारायण शुक्ला उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी एवं मोटर सायकल चालक अपना नाम अजय कुमार उपाध्याय पिता लक्ष्मण उपाध्याय उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम कोलमी थाना भालूमाडा जी अनूपपुर का होना बताये जिनकी तलाशी लेने पर एक मटमेले रंग के झोला मे रखे 04 पैकेट पोलीथीन के अंदर कुल 4.102 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 32000/-रू का मिला l आरोपियों गोविंद नारायण शुक्ला एवं अजय कुमार उपाध्याय का उक्त कृत्य NDPS एक्ट के तहत पाया जाने से कब्जे से 4.102 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 32000/-रू 01 नग मोटरसाईकल किमती 50000 , 02 नग मोबाईल किमती 20000 कुल जप्त मशरूका 1,02,000/- रुपए का विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया एवं आरोपियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

 

उक्त कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनूपपुर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जैतहरी निरी. अमर वर्मा, उनि. यू एन मिश्रा ,सउनि. विनोद विश्वकर्मा, प्रआर. 72 श्याम शुक्ला ,प्रआर. 165 संतोष जायसवाल ,आर. 312 मनीष सिंह तोमर,आर. 250 नरेन्द्र जाट की सराहनीय भूमिका रही ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment