अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नौरोजबाद विशेष लोगों को बेघर करने पर उतारू एसईसीएल

WhatsApp Group Join Now

नौरोजबाद विशेष

लोगों को बेघर करने पर उतारू एसईसीएल

प्रबंधन की कार्यवाही के खिलाफ नौरोजाबाद व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

रिपोटर हुकुम सिंह
उमरिया
नौरोजाबाद। जिले के नौरोजाबाद मे एसईसीएल जोहिला एरिया द्वारा रेलवे लाईन के किनारे बसे लोगों को बेदखल करने की कार्यवाही का क्षेत्र मे तीव्र विरोध हो रहा है वहीं इस मामले मे नगर व्यापारी संघ ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर प्रबंधन की मनमानी कार्यवाही रोकने की मांग की है गौरतलब है कि बीते दिनो एसईसीएल ने रेलवे रैक संचालन का हवाला देकर बाजारपुरा मे सिविल लाइन से चांद प्रेस तक निवासरत करीब 150 परिवारों को अपने दुकान व मकान हटाने का नोटिस थमा दिया है इस मामले मे स्थनीय लोगों ने बताया कि एक महीने मे इस ट्रैक से एसईसीएल के महज 20 से 22 रैक ही गुजरते हैं इसमे किसी प्रकार की बाधा कभी भी उत्पन्न नहीं हुई इसके बाद भी प्रबंधन जबरदस्ती लोगों को उजाडऩे पर तुला हुआ है
दीवार और ड्रेनेज से चल जायेगा काम
नागरिकों का कहना है कि वे पीडिय़ों से यहां रह कर अपना गुजर-बसर करते चले आ रहे हैं एसईसीएल रेल लाइन से 2 मीटर की दूर सुरक्षा दीवार तथा जल निकासी हेतु ड्रेनेज का निर्माण करा दे तो यह समस्या दूर हो सकती है, लेकिन ऐसा करने की बजाय विभाग के अधिकारी लोगों को उजाडऩे पर तुले हुए हैं व्यापारी संघ ने भी एसईसीएल की कार्यवाही को गैरजरूरी बताते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की है उन्होने कहा कि यहां बने दुकान व घरों को हटाने से सैकड़ों लोग बेघर और बेरोजगार हो जायेंगे संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं रोकी गई तो आगामी 26 मई से अनिश्चितकालीन नगर बंद किया जायेगा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment