अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अमरकंटक में उमड़ा आस्था का सागर

WhatsApp Group Join Now

अमरकंटक में उमड़ा आस्था का सागर

दीपावली के पश्चात नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़

संवाददाता – श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में दीपोत्सव के पश्चात श्रद्धा , भक्ति और उल्लास का सैलाब अचानक उमड़ पड़ा । कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा एवं द्वितीया तिथियों पर दूर-दूर से आए भक्तों , तीर्थयात्रियों और पर्यटकों ने मां नर्मदा के पावन तटों पर स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई

कोटि तीर्थ घाट और रामघाट के उत्तर-दक्षिण तटो पर श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहे । स्नान उपरांत भक्तजन कतारबद्ध होकर नर्मदा उद्गम मंदिर का दर्शन किए जहाँ उन्होंने मातेश्वरी नर्मदा जी का दर्शन , पूजन एवं आरती कर अपने मनोकामनाओं की पूर्णता की कामना की और “हर हर नर्मदे” के जयघोष से समूचा परिसर में गुंजायमान बना रहता है 

दीपावली की छुट्टियों और सुहाने मौसम ने अमरकंटक के धार्मिक व पर्यटन माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया है । नगर के होटल , धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस यात्रियों से भरे पड़े हैं । स्थानीय व्यापारियों के चेहरो पर भी प्रसन्नता झलक रही है — श्रद्धालुओं की बढ़ती आमद ने कारोबार में नई रौनक भर दी है

प्रशासन के अनुसार बीते दो दिनों में लगभग 25 से 30 हजार भक्त श्रद्धालु अमरकंटक पहुँचे । नगर के मुख्य मार्गों और पार्किंग स्थलों पर सैकड़ों वाहनों की कतारें देखी गईं । पर्व की पावन बेला पर नर्मदा तटों पर दीपों की झिलमिलाहट और भक्ति की मधुर गूंज ने नगर का वातावरण अलौकिक बना दिया 

पावन नगरी अमरकंटक इन दिनों सचमुच एक जीवंत तीर्थ बन चुकी है — जहाँ प्रकृति , आस्था और आनंद एक साथ प्रवाहित हो रहे हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment