आरओबी निर्माण कार्यों के अद्यतन प्रगति की कलेक्टर के निर्देश पर मौके पर पहुंचकर एसडीएम, तहसीलदार ने की समीक्षा
अनूपपुर 22 फरवरी 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में संचालित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्यों के अद्यतन प्रगति की मौके पर एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिंह बघेल, तहसीलदार श्री अनुपम पाण्डेय के द्वारा समीक्षा की गई। मौके पर नायब तहसीलदार श्री मंगल दास चक्रवर्ती सहित रेलवे, सेतु निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
आरओबी कार्य स्थल पर पेड़ कटाई कार्य प्रगति पर देखा गया। साथ ही मौके पर विद्युत संबंधी कार्य भी प्रारंभ पाया गया। निर्माण कार्य के संबंध में रेलवे एवं सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा एसडीएम एवं तहसीलदार को अवगत कराया गया। मौके पर एसडीएम ने आरओबी कार्यों की प्रगति हेतु निर्माण कार्यों को गतिपूर्वक करने हेतु अमले को बढ़ाए जाने तथा कार्यों के नियमितता पर जोर दिया।