अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एसडीएम पाली ने अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर पर की कार्यवाही

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now
उमरिया जिले के पाली तहसील में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अंबिकेश प्रताप सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक MP 54-A 9869 को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि यह ट्रैक्टर पाली क्षेत्र के परसौरा से अवैध रूप से रेत लेकर आ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर पाली थाना में सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त निगरानी जारी है।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment