उमरिया जिले के पाली तहसील में अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अंबिकेश प्रताप सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक MP 54-A 9869 को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। बताया गया कि यह ट्रैक्टर पाली क्षेत्र के परसौरा से अवैध रूप से रेत लेकर आ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर पाली थाना में सुपुर्द कर दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त निगरानी जारी है।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद