---Advertisement---

एसडीएम ने किसानों से की अभद्रता, गुस्साए लोगों ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

Avatar
By
On:

एसडीएम ने किसानों से की अभद्रता, गुस्साए लोगों ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

एक सप्ताह में एसडीएम को नही हटाया गया तो नेशनल हाइवे व कोयला खदान को कर देंगे बन्द

 

 

शहड़ोल

बटुरा रामपुर कोयला खदान से भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान शहड़ोल कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर शहडोल सअनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर द्वारा रामपुर बेलिया के किसानों के साथ किए गए अभद्रता के संबंध में विधि सम्मत कार्यवाही के संबंध में शहड़ोल कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में लेख किया गया है कि एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र द्वारा तहसील बुढार अंतर्गत ग्राम रामपुर बेलिया में रामपुर बटुरा खुली खदान संचालित की गई है जिसमें अनेक समस्याएं है जिसके निराकरण हेतु एसडीएम सोहागपुर द्वारा एसईसीएल प्रबंधन तथा ग्रामीणों के साथ बैठक आहूत की गई थी। जिसमेभूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसान व ग्रामीण एसडीएम के कार्यालय में उपस्थित हुए । बैठक में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए एसडीएम को बताया कि एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र से रोजगार की फाईले आपके कार्यालय में भेजी जाती है किन्तु आपके अधीनस्थ बाबुओं के द्वारा सत्यापन के बदले मोटी रकम मांगी जाती है, रकम न मिलने की स्थिति में सत्यापन की कार्यवाही को जानबूझ कर लंबित कर दिया जाता है, अतः इसमें सुधार कराने का कष्ट करें। यह बात सुनते ही एसडीएम किसानों से नाराज होकर अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने लगे तथा ग्रामीणों को बैठक से बाहर जाने को कह दिया। किसान अपनी समस्याएं लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास आते है और उनका आचरण इस प्रकार से अभद्र रहेगा तो हम कहां जाएंगे तथा हमारी व्यथा कौन सुनेगा ? आप ऐसे प्रशासनिक अधिकारी जिनकों गरीबों की समस्याएं सुनने में समस्या है उन्हें कहीं अन्यत्र पदस्थ कर दिया जाए, ताकि हमारी समस्याओं का निराकरण हो सके। किसानों व ग्रामीणों ने ज्ञापन में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में एसडीएम अरविन्द शाह का स्थानान्तरण सोहागपुर क्षेत्र से नही किया जाता है तो किसानों द्वारा नेशनल हाईवे 43 को अवरूद्ध किया जायेगा एवं रामपुर बदुरा खुली खदान को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा जिसकी समस्त जबाब देही शासन तथा प्रशासन की होगी। किसान आशा करते हैं कि निश्चित रूप से न्यायसंगत कार्यवाही की जावेगी

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (3) (1)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (5) (1)
स्वतंत्रता दिवस (8) (1)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (1) (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (3) (1) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (5) (1) स्वतंत्रता दिवस (8) (1) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (1) (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7)
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment