डबरा में स्कॉर्पियो तोड़फोड़ मामला — फरियादी के नुकसान की भरपाई कैसे होगी, सवाल बना विषय चर्चा का
संवाददाता डबरा भरत रावत दिनांक 26 अक्टूबर2025
डबरा में अज्ञात बदमाशों द्वारा खड़ी स्कॉर्पियो कार के कांच तोड़े जाने की घटना के बाद अब सवाल उठ रहा है कि फरियादी को हुए नुकसान की भरपाई आखिर कैसे होगी।
फरियादी धर्मेन्द्र सिंह राणा निवासी श्रीराम कॉलोनी डबरा ने अपनी सफेद स्कॉर्पियो (क्रमांक MP04 CM 6126) के कांच फूटने की शिकायत थाना प्रभारी को दी है। घटना 24-25 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है।
शिकायत में फरियादी ने कहा कि इस तरह की तोड़फोड़ की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं, लेकिन न तो आरोपियों का सुराग लगा और न ही पीड़ितों को किसी प्रकार का मुआवजा या नुकसान की भरपाई मिली।
इस मामले में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश में जुटी है, ताकि दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा सके।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को बीमा या पुलिस जांच के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया के तहत मुआवजा दिलाने


















