अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डबरा शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला उजागर, जांच के घेरे में कई अधिकारी भरत रावत/ संवाददाता

WhatsApp Group Join Now

डबरा शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला उजागर, जांच के घेरे में कई अधिकारी

भरत रावत/ संवाददाता

ग्वालियर जिले के डबरा शिक्षा विभाग में वर्ष 2018-19 से जून 2024 के बीच करोड़ों रुपये के संदिग्ध और कपटपूर्ण भुगतानों (Fraudulent Payments) का बड़ा मामला सामने आया है। कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डबरा के डी.डी.ओ. कोड 1402003017 और 1422003029 से किए गए इन भुगतानों में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि हुई है।

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर ने एफआईआर दर्ज कराने और विभागीय कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। जांच संभागीय संयुक्त संचालक, कोष एवं लेखा ग्वालियर द्वारा की गई, जिसमें कई अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदार पाया गया है।

 

जांच प्रतिवेदन में दोषी पाए गए अधिकारियों में केशव जालोरिया (सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक, बीईओ घाटीगांव), प्रदीप श्रीवास्तव (सहायक ग्रेड-3, बीईओ डबरा), चेतन दास गुप्ता (सहायक ग्रेड-3, बीईओ डबरा) शामिल हैं।

वहीं वरिष्ठ पदों पर तैनात रघुवीर सिंह रजक (प्राचार्य, शा. हाईस्कूल मस्तूरा), राम शर्मा (सेवानिवृत्त प्राचार्य, उत्कृष्ट विद्यालय डबरा), मुकेश सक्सेना (प्राचार्य, शा. क. उ.मा.वि. मामा का बाजार), डॉ. सत्या शर्मा (सेवानिवृत्त प्राचार्य, शा. क. उ.मा.वि. डबरा), ओमप्रकाश अजमेरिया (सेवानिवृत्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, डबरा) और विजय कुमार पिपरौलिया (प्राचार्य, शा. क. उ.मा.वि. म.ल.बा. मुरार) के नाम भी सामने आए हैं। इन सभी पर फर्जी भुगतान तैयार करने, स्वीकृत करने और अनुमोदित करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।

 

इसके साथ ही आपको बता दें कि डबरा के मॉडल स्कूल में 36 लाख रुपए की हॉस्टल सामग्री खरीदी में हुए घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि शिक्षा विभाग में एक और नया घोटाला उजागर हो गया है। लगातार खुलते इन भ्रष्टाचार के मामलों ने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी इन मामलों में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिससे यह भी आशंका जताई जा रही है कि बड़े अधिकारियों की संलिप्तता को दबाने की कोशिश हो रही है।

भरत रावत संवाददाता, डबरा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment