सौभलाल जी लगातार कर रहे समाज सेवा, कोई व्यक्ति अगर समाज सेवा करना चाहे तो क्या गलत हैँ रिपोर्ट@ मदनमोहन मिश्रा
अनूपपुर/ कहावत लिखी हैँ की दोनों हाथ उलीचिये यही सयानो काम. उसको थोडी पानी के सदस्य जो हमेशा ही सभी लोगो का अच्छा करते आये हैँ और यही नहीं ग्राम पंचायत मे कुछ भी कार्य हो। आगे आकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैँ पर कुछ लोगो को इनकी ये सहभागिता राश नहीं आ रही.
अगर कोई व्यक्ति अच्छा कार्य कर रहा तो उसे क्यों परेशान किया जा रहा
आज हम बात करते हैँ सौभलाल जी की उनके द्वारा ग्राम पंचायत मे जो भी कार्य होता हैँ ईमानदारू से करते हैँ. मगर कुछ नेता और पत्रकार उनको परेशान कर रहे हैँ ऐसा क्यों। अगर इनके द्वारा गलत करें हो ती बोलो लिए. जब व्यक्तु अच्छा कार्य कर रहा हैँ ती फिर कहे की नेता गिरु लिए. सौभलाल जी लगातार समाज के हित मे कार्य कर रहे हैँ अगर लोगो को यही गलत लगे तो सब गलत हैँ.