अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

धारेश्वर लोक के प्रथम चरण में बनेगा 1500 क्षमता वाला सत्संग भवन ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

WhatsApp Group Join Now

धारेश्वर लोक के प्रथम चरण में बनेगा 1500 क्षमता वाला सत्संग भवन

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

 

 

धार 29 अक्तूबर 25/समूचे क्षेत्र की आस्था के केंद्र धारनाथ मंदिर का अब धारेश्वर लोक के रूप में भव्य विकास किया जाएगा। इस परियोजना के प्रथम चरण में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से 1500 व्यक्तियों की क्षमता वाला सत्संग भवन निर्मित किया जाएगा। इस निर्माण हेतु शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है।

धारनाथ मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धारनाथ मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह जनभावनाओं का केंद्र भी है, और धारेश्वर लोक के रूप में इसका विकास क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करेगा।

इस अवसर पर धार विधायक नीना वर्मा ने जनता से अपील की कि वे धारेश्वर लोक निर्माण में सक्रिय रूप से सहभागी बनें और इसे जनआस्था का भव्य प्रतीक बनाने में योगदान दें।

पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कार्यक्रम में धारेश्वर लोक की विस्तृत परियोजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह लोक आने वाले समय में पर्यटन और आध्यात्मिकता का अनोखा संगम बनेगा।

आयोजन में 3 डी वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से धारेश्वर लोक की संपूर्ण विकास प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महंत नीलेश भारती, जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एसडीएम राहुल गुप्ता, धारनाथ आरती मंडल के सदस्य, समाजजन और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment