अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

WhatsApp Group Join Now

कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

गौतम परिवार बरगवां में श्रीमद् भागवत कथा में लग रहा भक्तों का तांता

अनूपपुर l बरगवांअमलाई नगर परिषद वार्ड नंबर 1में जगदीश प्रसाद मिश्रा के निज निवास में संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा का शुभ आरंभ गत दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ कथा व्यास आचार्य बालकृष्ण पांडे के मुखारविंद से भागवत कथा श्रवण करने श्रोता पहुंच रहे हैं आचार्यों द्वारा वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना एवं पाठ पारायण कर रहे हैं मान्यता है कि जब जन्म-जन्मांतर के पुण्यो का उदय होता है तभी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का संयोग प्राप्त होता है संगीत में भजनों का मनमोहक प्रस्तुतियां श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर रही है समाज में ऐसे आयोजन से जहां धार्मिक वातावरण का निर्माण होता है वही आने वाली पीढ़ियां सांस्कृतिक औरअनुशासित होती है यजमान के रूप में पंडित जगदीश मिश्रा शपतनीक कथा श्रवण करते हुए संपूर्ण मानव समाज को महापुराण का रसपान करने का अवसर प्रदान किया है
कथा में नियमित श्रोता एवं दर्शक के रूप में रजनीश मिश्रा, अवनीश मिश्रा, सतीश मिश्रा, गिरीश मिश्रा, विनय पांडे, सत्यम मिश्रा ,सुधांशु मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा एवं आसपास से आए सभी भक्त कथा श्रवण कर रहे हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment