सांझी रसोई शहडोल यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है, अभी तक 15 लाख लोगों को निशुल्क भोजन खिला चुकी है यह संस्था
शहडोल। निशुल्क भोजन सेवा के साथ साथ और कई जन सरोकार के कार्य करती है यह सांझी रसोई।
राष्ट्रीय स्तर पर भी हो चुकी है यह संस्था सम्मानित।
आज से लगभग 6 साल पहले 01 जनवरी 2020 , शहडोल जिले में गरीब और असहाय लोगों के लिए गुणवत्ता युक्त भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थी ।
तब कुछ मित्रों ने आपस में चर्चा की की क्यों ना हम ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें और फिर उन मित्रों के मानव प्रेम, समर्पण और लगन से आज सांझी रसोई शहडोल किसी परिचय का मोहताज नहीं है आज सांझी रसोई के साथ में है उनके जनहित के कार्य और लाखों लोगों की दुआएं और आशीर्वाद।
शुरू में सप्ताह में 5 दिन यह निशुल्क भोजन व्यवस्था चलाने का निर्णय लिया गया पर स्थानीय लोगों के सहयोग से इसे सप्ताह के सातों दिन चालू रखा गया , और आज तक अनवरत चालू है।
भोजन करने वाले लोगों के आत्म स्वाभिमान की रक्षा के लिए मात्र 5 रुपए की छोटी सी सहयोग राशि कुछ दिनों से ली जा रही है, और जिनके पास पैसे नहीं होते उन्हें निःशुल्क पेट भर भोजन खिलाया जाता है।
सांझी रसोई समिति के सेवादार रोज एक-एक कर भोजन करने वालों के साथ में बैठकर भोजन करते हैं ताकि भोजन के स्वाद और गुणवत्ता में कोई कमी ना रहे।
लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में भी सांझी रसोई के सेवादारों ने शहरों से लौट रहे लोगों को भोजन, पानी, दवाइयां जैसी सुविधा मुहैया कराई।
आज शहडोल जिले का हर नागरिक सलाम करता है सांझी रसोई के इन सेवादारों को और उनकी सेवा भावना को।


















