घरौलानाथ हनुमान मंदिर से निकाली गई सनातन यात्रा
नौ दिवसीय सनातन एकता यात्रा का सोमवार को शहडोल में समापन हुआ
इस अवसर पर यह यात्रा नगर के घरौला नाथ हनुमान मंदिर से 40 मीटर चुनरी यात्रा के रूप में प्रारंभ हुई यह यात्रा साईं मंदिर से होते हुये कमिश्नर बंगला जेल बिल्डिंग होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची जहां माता रानी को चुनरी भेंट की गई
इसके बाद यात्रा नगर पालिका होते हुए गांधी चौक से गुजरते हुये मोहन राम तालाब स्थित राम जानकी मंदिर पहुंची राम जानकी मंदिर में गदा भेंट करने के साथ ही भजन संध्या एवं अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नगर वासी उपस्थित रहे