अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

घरौलानाथ हनुमान मंदिर से निकाली गई सनातन यात्रा

WhatsApp Group Join Now

घरौलानाथ हनुमान मंदिर से निकाली गई सनातन यात्रा

नौ दिवसीय सनातन एकता यात्रा का सोमवार को शहडोल में समापन हुआ

इस अवसर पर यह यात्रा नगर के घरौला नाथ हनुमान मंदिर से 40 मीटर चुनरी यात्रा के रूप में प्रारंभ हुई यह यात्रा साईं मंदिर से होते हुये कमिश्नर बंगला जेल बिल्डिंग होते हुए दुर्गा मंदिर पहुंची जहां माता रानी को चुनरी भेंट की गई

इसके बाद यात्रा नगर पालिका होते हुए गांधी चौक से गुजरते हुये मोहन राम तालाब स्थित राम जानकी मंदिर पहुंची राम जानकी मंदिर में गदा भेंट करने के साथ ही भजन संध्या एवं अतिथियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु व नगर वासी उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment