पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन — 34वीं वाहिनी धार में हुआ भावपूर्ण आयोजन
अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए दी गई सलामी
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेन्द्र जोशी
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज 34वीं वाहिनी, धार में एक गरिमामय एवं भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्तव्यपालन के दौरान राष्ट्र एवं समाज की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा एवं विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी रहे। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान एवं पुष्पचक्र अर्पण के साथ हुआ। संस्था प्रमुख कमांडेंट श्री भगवत सिंह विरदे द्वारा गत वर्ष देशभर में शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नामों का वाचन करते हुए उनके अतुलनीय साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को नमन किया गया।
मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि — “हमारे शहीदों ने अपने कर्तव्य के प्रति जो समर्पण और वीरता दिखाई है, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पुलिस बल सदैव समाज की सुरक्षा और राष्ट्र की एकता के लिए समर्पित रहेगा।”
इसके उपरांत परेड के माध्यम से शहीदों को सलामी दी गई। इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी श्री विजयनाथन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्रीमती पारुल बेलापुरकर, मुख्य जिला पंचायत अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा (भा.पु.से.), सहित पुलिस विभाग एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे


















