अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विवेकानंन्द स्मार्ट सिटी में सहकार भारती की बैठक संपन्न

WhatsApp Group Join Now

विवेकानंन्द स्मार्ट सिटी में सहकार भारती की बैठक संपन्न

अनूपपुर(अविरल गौतम)जिले के विवेकानन्द स्मार्ट सिटी में सहकार भारती जिला अधिवेषन दिनांक 29 जून 2025 को 3 बजे से बैठक रखा गया। जिसमें संगोष्ठी व मषरुम प्रषिक्षण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य रुप से राकेष सिंह सहकार भारती के प्रदेष महामंत्री, डाॅ. गोपाल निगम केडिट प्रमुख सहकार भारती, अरविंद मिश्रा सहकार भारती के जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम रखा गया

जिसमें राकेष सिंह सहकार भारती के प्रदेष महामंत्री ने बताया कि मशरूम की खेती एक लाभदायक व्यवसाय है जो कम जगह और कम लागत में शुरू की जा सकती है। इसके लिए, आपको एक कमरे या शेड की आवश्यकता होगी जहाँ आप बांस की रैक बनाकर मशरूम उगा सकते हैं। खाद बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे का उपयोग किया जाता है, जिसे कुछ रसायनों के साथ मिलाया जाता है। मशरूम की खेती के लिए, आपको 6-8 इंच मोटी खाद की परत बिछाकर बीज लगाने होंगे और फिर उसे कंपोस्ट से ढकना होगा। साथ ही साथ श्री सिंह ने लाभ के बारे मे बताया कि मशरूम की खेती से कई लाभ होते हैं, जिनमें उच्च लाभ, कम लागत, स्वास्थ्य लाभ और बाजार की मांग शामिल हैं। साथ ही मशरूम की खेती के लिए सुझाव देते हुये बताया कि मशरूम की खेती के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कि भूसा, बीज और खाद आदि का इंतजाम करे

मशरूम की खेती के लिए आवश्यक तापमान और आर्द्रता बनाए रखें, मशरूम की खेती में रोगों और कीटों से बचाव के लिए उचित उपाय करें। डाॅ. गोपाल निगम केडिट प्रमुख सहकार भारती इनके द्वारा बैंक से संबंधित उपस्थित लोगों को जानकारी दे देते हुये कहा कि बैंक एक वित्तीय संस्था है जो जमा स्वीकार करती है, ऋण प्रदान करती है, और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। बैंकों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है क्योंकि वे देश की आर्थिक स्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंक से लोन लेने के लिए, आपको कुछ जानकारी और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले, आपको यह तय करना होगा कि आप किस प्रकार का लोन (जैसे व्यक्तिगत, गृह, या वाहन) लेना चाहते हैं

फिर, आपको अपनी पात्रता (जैसे आय, क्रेडिट स्कोर) और आवश्यक दस्तावेजों (जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण, आय प्रमाण) की जांच करनी होगी। इसके बाद, आप बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महाकौषल प्रांत के प्रांत मंत्री व मषरुम प्रषिक्षण अधिकारी के मार्गदर्षन में सभी उपस्थित लोगों को प्राप्त हुआ। जिसमें मषरुम प्रषिक्षण के कार्यक्रम में विद्यानंद शुक्ला दिलीप शर्मा बीरेंद्र वंदना सोनी रोशन पुरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर्वती राठौर षिवानी वर्मा, रंजना सिंह, द्रोपती राठौर, अनुराधा तिवारी, सीता षुक्ला, लक्ष्मी खेडिया, रिंकी सोनी, राखी सिंह, दीया जायसवाल, ज्योति नामदेव, तारा सोनी, रेखा पाठक, सीमा प्रजापति, कुसुम लता अग्रवाल, सीमा नापित, स्मिता सिन्हा आदि लोगों उपस्थित होकर विवेकानंन्द स्मार्ट सिटी में सहकार भारती की बैठक में मषरुम प्रषिक्षण का कार्यक्रम को सफल बनाया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment