जिला मुख्यालय में ‘‘रन फॉर सायबर अवेयरनेस’’ मैराथन का आयोजन 31 अक्टूबर को
अनूपपुर 29 अक्टूबर 2025/ संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार सायबर अपराधों के प्रति सजग रहने हेतु सायबर जागरूकता कैम्पेन के अंतर्गत जिला मुख्यालय अनूपपुर में 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8 बजे से शासकीय तुलसी महाविद्यालय से इन्दिरा तिराहा तक ‘‘रन फॉर सायबर अवेयरनेस’’ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इस आयोजन में अधिक से अधिक युवाओं, खिलाड़ियों, विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों एवं नागरिकों से सहभागिता निभाने की अपील की गई है।


















