फ्री में शराब न देने पर बवाल: बदमाशों ने जमकर मचाया उपद्रव, 8 से 10 आरोपियों ने बरसाए पत्थर, शराब दुकान का मैनेजर कोमा में
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शराब दुकान के कर्मचारियों को फ्री में शराब देने से मना करना इतना भारी पड़ गया कि आरोपियों ने दुकान पर जमकर तांडव मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 8 से 10 आरोपी दुकान के बाहर पहुंचे और पत्थर बाजी शुरू कर दी। बचाव में शराब दुकान के कर्मचारियों ने भी विरोध में हमला किया, हमले सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से दोनों ओर से पथराव हो रहा है।
यह पूरा मामला जबलपुर के विजयनगर इलाके स्थित शराब दुकान का है। जहां आवारा तत्वों ने फ्री में शराब की मांग की। जब कर्मचारियों ने मना किया तो उन्होंने पत्थर और बोतले फेंकना शुरू कर दिया। हमले के दौरान एक पत्थर दुकान के मैनेजर दिलीप सग्गू को जा लगा।
पत्थर लगते ही मैनेजर नीचे गिर पड़े, दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए इलाके के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें नागपुर रेफर कर दिया। फिलहाल शराब दुकान के मैनेजर दिलीप सग्गू की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज नागपुर में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक सिर पर भारी पत्थर लगने के चलते शराब दुकान के मैनेजर कोमा में चले गए हैं।