अवैध संबंध को लेकर बवाल! महिला पार्षद पर पेट्रोल डालकर जलाया, फिर खुद को किया आग के हवाल, दोनों महिलाओं की हालत गंभीर
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने महिला पार्षद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया. इस घटना में दोनों बुरी तरह से झुलस गईं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह पूरी घटना फिजिकल थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 27 की है. बुधवार को रानी नाम की महिला पेट्रोल लेकर पार्षद सुमन बाथम के घर पहुंची थी. दोनों में हाथापाई हुई. इसके बाद महिला ने पार्षद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. फिर खुद को आग के हवाले कर दिया. घर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाया और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा.